वाराणसी । डॉ.घनश्याम सिंह महाविद्यालय सोयेपुर लालपुर वाराणसी में छह नवम्बर गुरुवार को ललित कला विभाग ने ‘सामूहिक कला प्रदर्शनी’ का आयोजन किया | कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह, प्राचार्य डॉ.आनंद सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया था | आज दूसरे दिन विद्यालय मे प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए हुए कला को खूब सराहा। प्रशासक संजीव सिंह ने भी युवा प्रतिभाओं को कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने में विभाग के प्रयासों की सराहना की | प्रदर्शनी में क्रिएटिव कम्पोजिशन, लाइफ स्टडी,पोस्टर डिजाइन , विज्ञापन,कोलाज, पेंसिल ड्राइंग और लिपन आर्ट सहित विभिन्न श्रेणियों में 100 से अधिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया | बीएफए-प्रथम,द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ वर्ष के ललित कला के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट और विचारोत्तेजक रचनाओं ने उनकी असाधारण कलात्मक प्रतिभा को उजागर किया | प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण रंगों,बनावटों और विषयों का अभिनव उपयोग था जो छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक विकास को दर्शाता है | कई रचनाओं में सामाजिक मुद्दों,व्यक्तिगत आख्यानों और अमूर्त अभिव्यक्तियों को दर्शाया गया है प्रदर्शनी को छात्रों, शिक्षकों और कला के प्रति उत्साही लोगों द्वारा खूब सराहा गया |ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष रवि कुमार वर्मा ने आगंतुकों को इन कलाकृतियों की तकनीकी विशिष्टताओं और अन्य गुणों के बारे में बताया,विभाग के अन्य शिक्षक कुलदीप यादव और कृष्णा यादव भी उपस्थित थे | उक्त अवसर पर महाविद्यालय के कुलनुशासक डॉ.देवेंद्र पांडेय,डॉ. विवेकानंद चौबे,आशीष मौर्या, दिव्यांशु श्रीवास्तव आदि के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों आदि की उपस्थिति रही || रविन्द्र गुप्ता
