जनपद प्रतापगढ़ के कलेक्ट्रेट, विकास भवन व विद्यालयों में वंदे मातरम् का हुआ सामूहिक गायन
लखनऊ लोकभवन सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन देखा गया सजीव प्रसारण
वंदे मातरम् गीत ने हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई-डीएम
वंदे मातरम् एक गीत नहीं, बल्कि भारतवर्ष की आत्मा और स्वतंत्रता आंदोलन का है अमर प्रतीक-सीडीओ
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित भारत के राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के लेखन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक गरिमामय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय भावना, एकता एवं देशभक्ति के संदेश को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ, जिसकी गूंज से पूरा सभागार देशभक्ति के उत्साह से भर उठा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने 150वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश में वंदे मातरम् गीत जो की बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित है की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज गर्व का दिन है कि हम सब लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने देश को एकता, अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। आजादी की लड़ाई में हमारे वीर सपूतों को याद करने का आज शुभ अवसर है। वंदे मातरम् गीत ने हमारे देश की आजादी में स्वतंत्रता दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है, हमारे देश के वीरों ने राष्ट्रीय गीत को पढ़कर सुनकर अपने जीवन को त्यागा है। देश को गुलामी की जंजीरों से भारत को बाहर किया है। देश को आजाद कराने में आम जन तक संदेश पहुंचाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का बहुत बड़ा महत्व रहा है। सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि राष्ट्र की उन्नति देश की एकता और अखंडता के लिए सब मिलकर योगदान दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति सहित अधिवक्तागण व कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। लखनऊ लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सजीव प्रसारण को विकास भवन सभागार में बड़े ध्यान और श्रद्धा के साथ सुना गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा किए गए सामूहिक गायन में भी विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पूरे समर्पण भाव से गीत का गायन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके राष्ट्रीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतवर्ष की आत्मा और स्वतंत्रता आंदोलन का अमर प्रतीक है। इस गीत ने देशवासियों के भीतर स्वाभिमान, एकता और आज़ादी के लिए संघर्ष की भावना को प्रबल किया था। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस गीत की भावना को अपने कार्य एवं व्यवहार में भी आत्मसात करें ताकि हम राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पांडे सहित विकास भवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ “वंदे मातरम्” का गायन कर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया और इस ऐतिहासिक अवसर को सार्थक बनाया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न स्थलों, विद्यालयों में ‘‘वंदे मातरम्’’ के लेखन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया व मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


