फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने वाहन चालको में जागरूकता के दृष्टिगत “नो हेल्मेट, नो फ्यूल“ अभियान के क्रम में आज विभिन्न पेट्रोल पम्प आउटलेट्स पर जाकर आम जनमानस को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया, साथ ही पेट्रोल संचालको को निर्देशित किया कि अपने पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवाने आने वाले आम जनमानस को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक करे। साथ ही साथ जनपद प्रतापगढ़ के समस्त दो पहिया वाहन चालको से अनुरोध किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। जनपद में “नो हेल्मेट, नो फ्यूल“ के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के दृष्टिगत जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा टीम सहित पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया जा रहा है वहां ईंधन भरवाने हेतु आने वाले सभी वाहन चालको को यह बताया जा रहा है कि आपका जीवन है अनमोल इस लिए वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। पेट्रोल पम्प संचालको को भी वाहन चालको को जागरूक किये जाने के दृष्टिगत सभी पेट्रोल पम्पों पर “नो हेल्मेट, नो फ्यूल“ सम्बंधी होर्डिंग/बैनर प्रदर्शित करा दिया गया है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
