फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। चिलबिला प्रतापगढ़ स्थित मैरिज हॉल में दिल्ली की राष्ट्रीय संस्था ए.आई.सी.बी. के द्वारा प्रतापगढ़ जिले में संचालित सी.बी.आर.प्रोजेक्ट के द्वारा एक फैमिली काउंसलिंग मीटिंग व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग बंधु के सदस्य एवं एलायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि दिव्यांगजनो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन्हें केवल संबल देने की जरूरत है। इस दिशा में यह संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। दृष्टिहीन व्यक्तियों का यह सौभाग्य है कि इस प्रकार के कार्य प्रतापगढ़ जिले में हो रहा है। मैं इस संस्था से जुड़कर अपने को गौरन्वित महसूस कर रहा हूं तथा सभी दिव्यांगजनों को यह आश्वासन भी देना चाहता हूं कि जब भी जरूरत होगी मैं इसके कार्य के लिए सहर्ष रुप से तैयार रहूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित एन.ए.वी.एच. की प्रतिनिधि गौरी सेन ने दृष्टिबाधितों में उत्साह भरते हुए कहा कि आप लोग अपना हौसला बनाए रखिए सारे कार्य सरल हो जाएंगे, कोई कार्य मुश्किल नहीं होता सिर्फ प्रयास करने की देर है कार्यक्रम में उपस्थित गोंडे ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह, आचार्य राजेंद्र प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किया। एडवोकेसी अधिकारी तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी डॉ0 मनीष कुमार मिश्रा ने सी.बी.आर. प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 18 दृष्टिबाधित तथा उनके परिवार के 16 सदस्य तथा श्याम जी पांडेय,लक्ष्मी प्रसाद, वरुण, प्रसून तथा सुनील आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


