उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी प्रयागराज जनपद के हण्डिया तहसील अंतर्गत कटहरा क्षेत्र के नैकीपुर गांव में बुधवार की बीती रात घर में अचानक आग लगने से घर मे रखे कपड़े, गहने, रुपये समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। गृह स्वामी के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को हंडिया क्षेत्र के नैकीपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सूबेदार यादव के भतीजे विनय कुमार यादव के पक्के मकान में अचानक आग लग गई। घर वालों ने जब घर के अंदर से आग की लपट उठते देखा तो पता चला, शोरगुल मचाया गया जिसको सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कमरे के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान कपड़े गहने रुपए सब जलकर खाक हो गए। गृह स्वामी के अनुसार आग उस समय लगी जब सभी लोग देव दीपावली का त्यौहार बाहर मना रहे थे और दिए जला रहे थे। घर के अंदर रख दिए से अचानक आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर खाक हुआ है। दूसरी ओर घटना की जानकारी पाते ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर पारिवारिक जनों को सांत्वना दिये और वहीं पर गृह स्वामी द्वारा घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दे दी गई है। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्र की रिपोर्ट 151045438

20251107131901873388433.mp4
20251107131913404420643.mp4
20251107131919035177300.mp4