EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हत्यारोपियों पर गैंगेस्टर की मांग को लेकर वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    06 Nov 2025 21:00 PM



यूपी प्रतापगढ़। वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या को लेकर गुरूवार को भी यहां वकीलों का पारा चढ़ा दिखा। हत्यारोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन चरम पर दिखा। अधिवक्ताओं ने आम सभा मे प्रस्ताव पारित कर गुरूवार को भी न्यायिक कामकाज से अपने को विरत रखा। इसके चलते तहसील तथा दीवानी न्यायालय में न्यायिक कामकाज ठप दिखा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश तथा महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं का परिसर में जमावड़ा हुआ। कोर्ट बहिष्कार का ऐलान कर अधिवक्ता नेशनल हाइवे से लगे तहसील के मुख्य गेट पर नारेबाजी करने लगे। सांगीपुर थाना क्षेत्र के बवरिहा पहाड़पुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रूद्र प्रताप पाण्डेय पर विपक्षियों द्वारा हुए जानलेवा हमले में तीन नवंबर की रात उनकी मौत हो गयी। पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वकीलों ने पकड़े गये हत्यारोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई न होने पर कड़ा असंतोष जताया। विरोध प्रदर्शन मे बोलते हुए आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता की हत्या जैसे जघन्य अपराध में पुलिस की कार्रवाई कतई प्रभावी नही है। उन्होने जिले के एसपी से लालगंज सीओ तथा सांगीपुर एसओ को वापस बुलवाये जाने की मांग की। संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ सरकार मृतक अधिवक्ता के परिजनों को अविलम्ब मुआवजा प्रदान करे। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 

20251106210000096864587.mp4

20251106210007471765757.mp4

20251106210013497521042.mp4



Subscriber

188115

No. of Visitors

FastMail