फास्ट न्यूज इंडिया यूपी बाबागंज, प्रतापगढ़। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में महेशगंज थानाध्यक्ष मनोज कमार तोमर के सकुशल निर्देशन मे वृहस्पतिवार को गुजारा भत्ता ना देने संबंधित वारंटी हरिकेश गौतम पुत्र रामखेलावन निवासी श्रीपुर महेशगंज को दरोगा शिवा प्रजापति कांस्टेबल रामप्रकाश यादव ने श्रीपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
