फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रयागराज। वैदिक धाम श्री आदि शक्ति मां काली मंदिर , नेहरू पार्क , सुलेम सराय, प्रयागराज के पावन पवित्र प्रांगण में चल रहे नवदिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा के पंचम दिवस आज भगवान कृष्ण कन्हैया बांके बिहारी सरकार की बाल लीलाओं और गोपियों के साथ रासलीला का अनुपम और मनोहारी वर्णन कथा व्यास आचार्य तरंग जी महाराज के श्रीमुख द्वारा सुनाया गया। समस्त श्रोतागण , भक्तगण ,धर्मानुरागी और श्रद्धालुजन महाराजजी के श्रीमुख से भगवान राधा रमण सरकार की बाल लीलाओं और संगीतमय सुमधुर भजनों को सुनकर भाव विभोर और मंत्र मुग्ध होकर आनंदित मुद्रा में नृत्य करते रहे। प्रयाग नगर के कोने-कोने से आए हुए कथा प्रेमी भक्तों को कथा व्यास आचार्य तरंग जी महाराज ने भगवान मधुसूदन द्वारा बाल्यावस्था में पूतना , सकटासुर और बकासुर जैसे असुरों को मोक्ष देने के साथ ही इंद्र के कोप से गोवर्धन पर्वत और समस्त गोकुलवासियो को बचाने की कथा सुनाई । गिरिराज महाराज की झांकियों ने पूजा पंडाल में सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कथा आयोजक महंत आचार्य अखिलेश द्विवेदी , यज्ञ आचार्य उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी , डॉ ब्रजेश चतुर्वेदी, श्री लोलारक मिश्रा, आचार्य ऋषिकेश शुक्ला , आचार्य पप्पू शुक्ला, पीसी पाठक , राजीव ओझा, अमृत पाठक, ओमप्रकाश पांडे ,संतोष मिश्रा ,विश्वनाथ मिश्र, मनोज शुक्ला, प्रमोद पाठक, अरुण पांडे , शिवाजी सिंह , विनोद मिश्रा राजीव दुबे , विजय मिश्रा , अनिल सिंह , आर ए सिंह , अजय सिंह , बृजेश चौहान , बृजेश मिश्रा , केएन मिश्रा , राघव राम चौबे , अंकित चौबे और बिंदु कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
