EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब 60 यात्रियों को ले जा रही
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    06 Nov 2025 18:41 PM



उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब 60 यात्रियों को ले जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस पलट गई. इस हादसे में लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घा£यल हो गए और कई अन्य को मामूली चोटें आईं. क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह दुर्घ*टना बुधवार देर रात जिले के हसनपुर इलाके के पास हुई. आगरा से लखनऊ जा रही बस सब्जियों से भरे एक पिकअप वाहन से टकरा गई, जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़कर सड़क किनारे खाई में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घ*टना के समय बस तेज गति से चल रही थी. वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची और बस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बचाया. घा£यलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उन्नाव पुलिस ने बताया कि घा£यलों को औरास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घा£यलों को उन्नत इलाज के लिए लखनऊ के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हसनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 2 बजे, बिहार नंबर की एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाइवे से 20 फीट नीचे गिर गई. हादसे के वक्त बस में सवार लगभग 60 यात्री गहरी नींद में थे, जिससे चीख-पुकार मच गई. दुर्घ*टना में 20 सवारियां गंभीर रूप से घा£यल हो गईं. सूचना मिलते ही सीओ हसनगंज भारी पुलिस बल और यूपीडा (UPIDA) अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने सभी घा£यलों को एम्बुलेंस से लखनऊ के अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बस लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, और अंबेडकर नगर के यात्रियों को लेकर बनारस की ओर जा रही थी. कुछ यात्रियों के अनुसार, यह दुर्घ*टना ड्राइवर को नींद आने के कारण हुई. अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया.



Subscriber

188112

No. of Visitors

FastMail