फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रयागराज। गुरुवार को भाजपा कार्यालय गंगापार में एस आई आर तथा एकता पदयात्रा को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि एस आई आर को लेकर हमें सतर्क और सजग रहना है किसी का भी नाम वोटर लिस्ट से छूटना नहीं चाहिए तथा किसी फर्जी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में न जुड़ने पाए उन्होंने बताया कि एसआईआर को लेकर गंगापार के सभी मंडलों में 8 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा फाफामऊ विधानसभा में मां गायत्री गार्डन मलाक बलऊ सोरांव में कीर्तिमान गेस्ट हाउस सिसई सिपाह फूलपुर आर पी लान अंदावा प्रतापपुर में ब्लॉक परिसर तथा हंडिया के पीजी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भी सभी विधानसभा में रन फोर यूनिटी के अंतर्गत एकता पदयात्रा निकाली जाएगी 12 नवम्बर को सोरांव 16 को फाफामऊ में 18 को फूलपुर तथा हंडिया व 20 को प्रतापपुर में एकता पदयात्रा निकाली जाएगी जिलाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को वन्देमातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर प्रयागराज कमिश्नरेट में भाजपा प्रयागराज गंगापार जमुनापार तथा महानगर व कौशाम्बी के 150 भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे मातरम गीत गया जाएगा,इस अवसर पर मुख्य रूप से संगीता पटेल, बृजेश त्रिपाठी, पवन प्रकाश गुप्ता, अभिषेक पासवान, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, दिवाकर मिश्रा, दीपक त्रिपाठी,गुड्डू राजा सूरज यादव, सुनील सरोज आदि मौजूद रहे। प्रदीप मिश्रा 151045438

