दिनांक 05.11.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक यातायात श्री ए. सतीश गणेश के साथ देव दीपावली पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वीआईपी आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, नौका संचालन, यातायात नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता पर विशेष बल दिया गया। पुलिस आयुक्त ने नौका से गंगा तट के प्रमुख घाटों, नमो घाट की पार्किंग व्यवस्था तथा दीपोत्सव, लेजर शो व आतिशबाजी की तैयारियों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, डीएफएमडी, फ्लोटिंग डिवाइडर्स तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोर दलों की तैनाती की गई है। गंगा घाट क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी नावों में सुरक्षा मानकों जैसे लाइफ जैकेट और अनुभवी नाविकों की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वॉच टावरों, क्यूआरटी टीमों एवं फायर टेंडरों की तैनाती कर सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि देव दीपावली पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
