वाराणस। धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी के ऐतिहासिक गंगा घाट आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर देवताओं के पर्व ‘देव दीपावली’ पर असंख्य दीपों से आलोकित होंगे। इस अद्भुत दृश्य को देखने एवं श्रद्धा-स्नान तथा दीपदान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर एकत्रित होते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के प्रमुख घाटों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण तैयारी के साथ तैनात की गई हैं।
काशी में एनडीआरएफ की कुल 09 टीमें जिला प्रशासन के समन्वय से सभी संवेदनशील घाटों — राजघाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, केदार घाट, अस्सी घाट, नमो घाट, गाय घाट, दरभंगा घाट, रविदास घाट तथा समीपवर्ती अन्य घाटों — पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों के साथ तैनात हैं। इसके अतिरिक्त, अत्याधुनिक वॉटर एम्बुलेंस को भी गंगा नदी में तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता प्रदान करने में सक्षम है।
इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट श्री संतोष कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि “एनडीआरएफ के बचावकर्मी पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ सभी घाटों पर तैनात हैं और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं ।।” रविन्द्र गुप्ता
