वाराणसी । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मणिकर्णिका रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला का भव्य मंचन किया गया। श्रद्धा और संस्कृति से ओतप्रोत इस आयोजन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसी क्रम में समिति से जुड़े शैलेन्द्र सिंह के नीलकंठ स्थित आवास पर भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें किशन दीक्षित सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के दौरान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भक्तों ने भावपूर्ण आरती उतारी।
इस अवसर पर वातावरण भक्तिमय हो उठा। शंख, घंटा और जयघोषों की गूंज से नीलकंठ परिसर राममय हो गया। श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की स्मृति को जीवंत किया। समिति के आयोजनों में स्थानीय संस्कृति की झलक और जनभागीदारी की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी ।। रविन्द्र गुप्ता
