वाराणसी । आज त्रिदेव मंदिर में देव दिवाली की बड़ी धूमधाम से मनाई गई है जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगों से रंगोली और आकृति बनाई गई तथा त्रिदेव मंदिर प्रांगण में आतिशबाजी भी मनाई गई तथा आकृतियों में अपने देश का शौर्य बढ़ाने वाली आकृति ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया तथा महिला सशक्तिकरण को दर्शाते हुए जो हमारी भारतीय महिलाएं ने विश्व में हमारा नाम बढ़ाया है हिंदुस्तान को विश्व कप जीता कर उनकी भी आकृतियां बनाई गई इसमें विशेष रूप से प्रियांशी पोद्दार,ऋषिका पोद्दार, प्रियंका गुप्ता, चैताली झुनझुनवाला, निधि, रेखा पोद्दार तथा उज्जवला पटेल द्वारा यह सारे कार्यक्रम को एक सुंदर रूप दिया गया ।। रविन्द्र गुप्ता
