फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रेमिका की निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रेमी युवक का उपचार जारी जारी है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब सवा दो बजे ढोलना के एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही प्रेमी छात्र के साथ कासगंज में किसी ने देख लिया था। प्रेमी छात्र भी उसी गांव का रहने वाला है, जबकि वह ढोलना क्षेत्र के एक दूसरे इंटर कालेज में पढ़ता है। एक साथ देखे जाने के बाद डर की वजह से छात्र व छात्रा ने एक साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। विषाक्त के सेवन की जानकारी के बाद परिवार के लोग दोनों को उपचार के लिए रहमतपुर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। जबकि प्रेमी छात्र का उपचार जारी है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने शव को गांव में ले जाकर बिना पुलिस को अवगत कराए अंतिम संस्कार कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उपचार ले रहे युवक से भी पूछताछ की। युवक ने बताया कि एक वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। गढ़ी अड्डा कासगंज में उसे व उसकी प्रेमिका को एक साथ देख लिया था, इसकी वजह से वह बुधवार को स्कूल नहीं गए और विषाक्त का सेवन कर लिया। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
