EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पंतनगर में किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजा
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0 0
    05 Nov 2025 19:35 PM



 

मुख्यमंत्री धामी सहित हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना; 7 नवंबर को होगा भव्य आयोजन

फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड ​रुद्रपुर, 05 नवंबर। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत आगामी 7 नवंबर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में होने वाले भव्य किसान सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। उधमसिंह नगर जनपद के प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज पंतनगर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

अधिकारियों को दिए समयबद्ध तैयारी के निर्देश

​मंत्री जोशी ने अधिकारियों के साथ पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यक्रम स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण की जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सम्मेलन राज्य के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों, नवाचारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को मिलेगी।

संयुक्त समन्वय से हो रहा आयोजन

​कृषि मंत्री ने बताया कि यह किसान सम्मेलन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेयरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी परिषद तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के संयुक्त समन्वय से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में कृषक भाग लेंगे।

25 से 30 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल

​मंत्री जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं और सम्मेलन में लगभग 25 से 30 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इस मौके पर कृषि एवं संबंधित विभागों की वृहद प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, आधुनिक उपकरणों, बीजों और योजनाओं की जानकारी देना है।

किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर

​मंत्री जोशी ने दोहराया कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस सम्मेलन को किसानों के हित में उपयोगी और प्रेरणादायक बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, बैठक व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रतिभागी को असुविधा न हो। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804



Subscriber

188112

No. of Visitors

FastMail