फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा गोपाल मंदिर से कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम से गोपाल मंदिर प्रांगण में निकाली गई। यात्रा के पूर्व भगवान शालिग्राम का दूध दही मधु एवं शर्करा तथा गंगाजल से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात1000 तुलसी दल से श्री विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा तुलसी पत्र धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे ने समर्पित करने के पश्चात भगवान जगन्नाथ जी के विषय में विस्तृत चर्चा किया। आपने कहा कि प्रतापगढ़ जनपद के अंदर 12 वीं बार भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जा रही है, वैसे भगवान की सतयुग से श्री जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया को निकाली जाती है। कार्तिक महीने में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ पुरी में राज राजेश्वर के रूप में पूजन किये जाते हैं। जब तुलसी माता का जन्म हुआ तो उस दिन शुक्रवार था। कार्तिक मास में जो एक भी तुलसी दल से ठाकुर जी की सेवा करता है उसके पुण्य की गिनती नहीं की जा सकती और जब व्यक्ति कार्तिक में तुलसी को दीपदान करता है, तो एक सहस्त्र गौओं को दान देने का पुण्य प्राप्त होता है। भगवान विष्णु एवं विष्णु तीर्थ के समान ही कार्तिक मास को श्रेष्ठ और दुर्लभ कहा गया है समान रूप से सूर्य के तुला राशि पर आते ही कार्तिक मास प्रारंभ होता है कार्तिक मास में चारों पुरुषार्थ हो धर्म अर्थ काम व मोक्ष को देने वाला रोग विनाशक सद्बुद्धि देने वाला लक्ष्मी का साधक तथा दुखों से मुक्ति प्रदान करने वाला माना गया है। भगवान श्री जगन्नाथ जी दीनों के दीनानाथ है। आज राजराजेश्वर के रूप में आपकी जगन्नाथ पुरी में पूजा अर्चना की जाती है। बड़े भाई शेषावतार बलभद्र जी और छोटी बहन सुभद्रा आपके साथ विराजित रहती हैं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पं दिनेश शर्मा प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री परमानंद मिश्रा एडवोकेट अशोक शर्मा नारायणी रामानुज दासी रमाकांत तिवारी पुजारी राकेश नारायण पांडे ज्योतिषाचार्य केतकी सिंह रितु पांडे अंजू सिंह कमला श्रीवास्तव सरिता शुक्ला रितु त्रिपाठी रानी त्रिपाठी प्रवीण तिवारी राजा उमर वैश्य पुनीत तिवारी धर्मराज शुक्ला कल्पना तिवारी कनक तिवारी शेषमणि पांडे सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

