वैदिक धाम आदिशक्ति श्री मां काली मंदिर नेहरू पार्क , सुलेम सराय, प्रयागराज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा महापुराण और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आज चतुर्थ दिवस कार्तिक मास की पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के विशेष अवसर पर कथा व्यास आचार्य तरंग जी महाराज के श्री मुख से भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए परमात्मा द्वारा मनुष्य रूप में स्थापित किये गए आदर्श और मर्यादा का पालन करने के लिए सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को उपदेशित किये। आज यह विलक्षण संयोग भी रहा कि स्वयं कथा व्यास आचार्य तरंग जी महाराज का भी आज जन्म दिवस रहा श्रोताओं , भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा पूजन , बंदन और अभिनंदन करके मनाया गया तथा देव दीपावली भी मनाया गया। जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रभु दीनानाथ दीनबंधु श्री विष्णु अवतार लेकर पृथ्वी माता, गौ माता ,साधु , संतों , वेदों तथा सज्जन पुरुषों के कष्ट दूर करने के लिए और अत्याचारी असुरों को मोक्ष प्रदान करने के लिए मृत्यु लोक में आते हैं। कथा व्यवस्थापक महंत आचार्य वेद मूर्ति पंडित अखिलेश द्विवेदी जी तथा यज्ञ आचार्य उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी जी एवंआचार्य ऋषिकेश शुक्ला तथा आचार्य पप्पू शुक्ला के साथ माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ बृजेश चतुर्वेदी , पंडित पीसी पाठक राजीव ओझा , अवधेश तिवारी , अमृत पाठक जी , ओम प्रकाश पांडे जी संतोष मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा , मनोज शुक्ला जी, भारतेंदु पाठक , प्रमोद पाठक तथा इंजीनियर अरुण पांडे जी और भारतीय थल सी से सेवानिवृत सूबेदार मेजर लोलारक मिश्रा ,शिवाजी सिंह , विनोद मिश्रा, राजीव दुबे , विजय मिश्रा अनिल सिंह , आर ए सिंह और एनसीसी जवान अजय सिंह , बृजेश चौहान तथा तथा श्रीमती बिंदु कुशवाहा जी पूर्व सैनिक महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रयागराज सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं , भक्तों और साधकों की उपस्थिति रही। कुमारी मनोज सिंह 151008265
