EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सेमरनाथ धाम गंगा घाट बना गंदगी का अड्डा, महिलाओं को हुई भारी परेशानी!
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 0
    05 Nov 2025 16:53 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश के भदोही थाना कोईरोना थाना क्षेत्र के सेमराथनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भक्तों ने गंगा में स्नान कर सेमराथनाथ धाम भगवान शिव का जलाभिषेक किये और पूर्ण लाभ की प्राप्ति की जिसमें सभी शिव भक्तों ने दूध दही रोरी अक्षत फूल फल मिष्ठान भांग धतूरा चढ़ाकर जलाभिषेक किया । और कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान दान पूर्ण करने से अत्यंत सुखदाई होता है और वही कार्तिक पूर्णिमा पर सेमराथनाथ धाम गंगा घाट पर दीखा गंदगी का अंबार और महिलाओं को कपड़े बदलने में हुई काफी समस्या शासन प्रशासन की तरफ से महिलाओं को कपड़े बदलने की गंगा घाट पर नहीं दी गई कोई सुविधा और इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फास्ट न्यूज़ इंडिया चैनल के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने मौके पर मौजूद ज्ञानपुर एसडीएम शिव प्रकाश यादव से बात किया तो उन्होंने बताया कि कल भदोही डीएम साहब आए थे वही बता सकते हैं मैं नहीं बता पाऊंगा और वहां से चले गए और वहीं पत्रकार द्वारा सेमराथनाथ धाम के पुजारी सचिन गोस्वामी से पूछने पर उन्होंने बताया कि आज हजारों संख्या में भीड़ लगी हुई है और गंगा मैया 2 दिन में बढ़ी हुई है इसी कारण महिलाओं को कपड़े बदलने में काफी समस्या हो रही है और गंगा मैया के बढ़ने से गंगा घाट पर गंदगी लगी हुई है ।और वहीं पर सेमराथनाथ धाम के पुजारी सचिन गोस्वामी ने बताया कि सेमराथनाथ शिव जी का मंदिर है और यह मंदिर प्राचीन काल से बना हुआ है इस मंदिर में भगवान शिव जी कुएं में रहते हैं और भगवान शिव अर्ध नागेश्वर है आधा शिवजी है आधा पार्वती जी है कुएं में है और इन्हें कुएं वाले बाबा जी भी कहा जाता है और उनकी यह मानता है जो भी यहां आता है उसकी मुरादे पूरी होती है और देवों के देव महादेव तो अवधढदानी है क्षण मात्र में जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं शिव की आराधना सभी को करना चाहिए और वही कार्तिक पूर्णिमा के दिन सेमराथनाथ धाम व गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उम्र पड़ी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीम ज्ञानपुर शिव प्रकाश यादव कोईरोना थाना प्रभारी राम नगीना यादव व उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव सेमराथनाथ धाम पर पहुंच कर जलाभिषेक किये इस अवसर पर मंदिर परिषद के समस्त स्टाफ मौजूद है प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की 



Subscriber

188112

No. of Visitors

FastMail