उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद में नव निर्मित सैदाबाद पुलिस चौकी का आज पुलिस कमिश्नर प्रयागराज द्वारा लोकार्पण किया गया बता दें कि अभी तक सैदाबाद पुलिस चौकी सरकारी डॉक बंगले में अस्थाई रूप से स्थापित थी जो कि पूर्व उप जिलाधिकारी राजा गणपति आर द्वारा भूमि खाली कराकर चौकी के नाम से एलॉट किया गया था जिसका निर्माण कार्य काफी दिनों से रुका हुआ था महाकुम्भ के दौरान निर्माण कार्य शुरु किया गया जो आज निर्माण पूर्ण होने के बाद पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने लोकार्पण किया इस चौकी के अन्तर्गत कुल 40 गांव पड़ते हैं, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इससे जनता को सुविधा में आसानी होगी और पुलिस को भी गांव पहुंचने में आसानी होगी, क्राइम पर भी रोक लगेगी,इस अवसर पर डी सी पी गंगानगर, उप जिलाधिकारी हंडिया ने मिलकर पौधे भी लगाए इस अवसर पर तमाम जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया


20251104212713080130008.mp4
20251104212731610268341.mp4
20251104212742313722764.mp4
20251104212758345706448.mp4