फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। एक सार्थक और अनुकरणीय पहल कहते है कि बूंद-बूंद से सागर भरता है इसी कथन को सार्थक करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) डॉ० आकांक्षा दीक्षित द्वारा एक अनुकरणीय कार्य आरंभ किया गया है। समाज कल्याण विभाग ने कुछ प्राथमिक विद्यालयों को अनुदान पर ले रखा है, जिनमें शिक्षकों के वेतन के अतिरिक्त कोई सुविधा सरकारी तौर पर अनुमन्य नहीं है। इन विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु समाज कल्याण के कर्मचारियों ने अपने अधिकारी के नेतृत्व में स्वयं धनराशि एकत्र कर द्वितीय कड़ी के रूप में प्राथमिक विद्यालय पूरेपितई सदर में फर्नीचर की व्यवस्था करवायी है। विद्यार्थियों हेतु विद्यायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य के कर कमलों से लोकार्पण एवं उपहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक सदर ने इस पहल हेतु समाज कल्याण के सभी कार्मिकों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी मुन्नीलाल, विवेक श्रीवास्तव, संजय सिंह पटेल, प्रकाश चन्द्र पटेल, सचिन कुमार पटेल, अजीत सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव ने सक्रिय सहभागिता द्वारा जनहितकारी कार्यक्रम में सभासद, पूर्व प्रधान एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
