बिहार गया, टेकारी जहां चुनाव की तारीख नजदीक आते ही लोग खुलकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं , डिहुरा गांव का भ्रमण के दौरान जनता खुल कर निर्दलीय सुबोध सिंह जिनका चुनाव चिह्न ब्रेड टोस्टर और 12नंबर को टेकारी विधानसभा मे अपना नेता नहीं बेटा का चुनाव करेंगे। इस बार टेकारी के धरती पर पहली बार हम एक समाज के बेटा को चुन रहे है। धरती पर बहुत इंसान है पर सुबोध सिंह जैसा नहीं हर जमात को प्रतिष्ठा देने वाला है तो हम कही भटक नहीं सकते । इस क्षेत्र का लोकल बेटा है ऐसा पूरा गांव कहता है ग्राउंड रिपोर्ट मे गांव के बंटी सिंह बाबू सिंह, सोनी सिंह सुबोध सिंह विशाल सिंह के अलावा पचासों लोग मीडिया से बात चीत मे कहा हम एक सुबोध तय सुबोध, बाहरी भगाओ टेकारी बचाओ का नारा गूंजता रहा है । देखिए टेकारी थाना चैनल इंचार्ज अजय सिंह, चंदन शर्मा,कि खास रिपोर्ट ।

20251104134529103413601.mp4
20251104135257964763440.mp4
20251104140650117601442.mp4