उत्तर प्रदेश मऊ। घोसी तहसील परिसर में लेखपाल संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार पांडे द्वारा बताया गया अमिला में तैनात श्री दिनेश चौहान को रिश्वतखोरी में सस्पेंड किया गया है जो असंवैधानिक है दिनेश चौहान को बिना नोटिस बिना सूचना के राजनीतिक दबाव में आकर एसडीएम घोसी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया। जिसको लेकर लेखपाल संघ द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। बिना कारण बताएं सस्पेंड करना बिना जांच जांचआख्या के सस्पेंड करना खुद असंवैधानिक है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष के भाई दूरर्विजय राय हैसियत प्रमाण पत्र वह वरासत बनाने हेतु रु15000 की बात कही गई है जिसका कोई साक्ष्य प्रमाण श्री अरविंद कुमार पांडे द्वारा बताया गया है। अगर है भी तो उसका समय देते हुए जांच करनी चाहिए थी। देखे मऊ से कोमल प्रसाद की रिपोर्ट 151172378

20251104135149510235681.mp4
