उत्तर प्रदेश घोसी मऊ। सुधा पटेल पुत्री श्री मोतीलाल पटेल निवासी पटवा बाद पोस्ट महेमगंज जनपद प्रतापगढ़ का निवासी हैं दिनांक 28.10.2025 को समय 16:00 बजे आवश्यक कर से खुशी बाजार में गई थी इसी दौरान मेरा पर्स गुम हो गया जिसमें हाई स्कूल परीक्षा 2012 की मूल प्रति इंटरमीडिएट की अंक पत्र 2014 की मूल मार्कशीट बीएससी तृतीय वर्ष की 2018 की मूल मार्कशीट प्रमाण पत्र स्नातक शिक्षा 2022 का मूल प्रमाण पत्र बैचलर आफ एजुकेशन फॉर सेमेस्टर 2021-22 की मार्कशीट बाजार मे गुम हो गया। प्रार्थिनी ने बहुत छानबीन और तलाश की फिर भी अंक तालिका वगैरा नहीं मिली जिससे मैं परेशान हो गई और थाना घोसी में गुम होने की तारीख दी गई है। घोसी थाने में शरीर दर्ज कर ली गई है श्री आकाश श्रीवास्तव उपनिरीक्षक को जांच क्षेत्र तारीख दी गई रिपोर्ट मुकदमा दिनांक 29 ,10,2025 को दर्ज कर लिया
गया ।
कोमल प्रसाद फास्ट न्यूज़ इंडिया 94147 8421
