वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को ईएसआईसी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ईएसआईसी हॉस्पिटल अब केवल हॉस्पिटल नहीं रहा, बल्कि यह मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। यहां 50 छात्रों का प्रवेश भी हो चुका है और जल्द ही उनकी कक्षाएँ प्रारंभ होंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज के संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं का आकलन करना था। इस दौरान कुछ मरीजों ने दवाओं की उपलब्धता न होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय अस्पताल के डॉ. सेल्वा कुमार चेळैयाह, डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, वाराणसी व अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
-
जिलाधिकारी वाराणसी ने किया ईएसआईसी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण
-
ईएसआईसी हॉस्पिटल बना मेडिकल कॉलेज, 50 छात्रों का एडमिशन पूरा
-
जल्द शुरू होगी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई — जिलाधिकारी
-
निरीक्षण के दौरान मरीजों ने दवा की कमी की शिकायत की
-
जिलाधिकारी ने कहा — जल्द पूरी होंगी हॉस्पिटल की सभी सुविधाएँ
