करेरा तहसील के ग्राम पंचायत चिरली के खुदावली तिराहे पर बनी नई सड़क पर बड़ा गड्ढा हादसों का कारण बन गया था। सड़क बने कुछ ही महीने हुए थे, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और इंजीनियर की मिलीभगत से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया। इसी गड्ढे के कारण भाईदूज के दिन नीरज, उनके बेटे हर्षित राज और बेटी रागनी घायल हुए। बार-बार हो रहे हादसों को देखते हुए दीपक राजपूत समोसा टीम के सदस्यों — मदन लोधी, विकास लोधी, नितिन लोधी, अंकुश लोधी, मुरारी लोधी, आकाश राज (पत्रकार) — ने आगे बढ़कर स्वयं सीमेंट, बजरी और गिट्टी से गड्ढे की मरम्मत कराई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की। देखे मध्य प्रदेश से आकाश लोधी की खास रिपोर्ट
20251102082934632848681.mp4
20251102082951762265047.mp4
20251102083047151570448.mp4
2025110208403344625425.mp4
2025110208404399
