बदायूं — सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बदायूं में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ मैराथन दौड़ का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय और कोतवाल हरेंद्र सिंह ने पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। नगर पालिका परिषद और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। एसडीबी पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ अटल चौक, तिरंगा चौराहा से होकर रामलीला मैदान में संपन्न हुई।
-
🇮🇳 देशभक्ति की दौड़ में एकता की गूंज — बिसौली में मनाई गई सरदार पटेल जयंती
-
🚩 रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और छात्र हुए शामिल
-
🌸 नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर धावकों का किया स्वागत
-
🎽 एसडीबी पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने दौड़ में दिखाया उत्साह
-
🏁 रामलीला मैदान पर संपन्न हुई रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़
20251101192310879473765.mp4
20251101192333047642205.mp4
20251101192343353550752.mp4
