फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रतापगढ़। थाना जीआरपी ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 260000 रु0 बताई गई है। चोर का नाम सतीश कुमार तिवारी उर्फ बीडी पुत्र सुरेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ पुत्तन तिवारी निवासी पूरे खरगराय तिवरान थाना फतनपुर है। उसने यह मोबाइल कई ट्रेनों से चोरी किए हैं। एसओ जीआरपी सुमित कुमार ने बताया कि चोर को रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन वाटर प्लांट के पास से पकड़ा गया है। वह काफी शातिर है। उसके पास से चोरी के महंगे 12 मोबाइल मिले हैं। जिनकी कीमत दो लाख साठ हजार रुपए के आसपास है। इस अभियान में उ0नि0 अनिल यादव, हे0का0 अतुल सिंह सेंगर, हे0का0 अतीक खान उ0नि0 मंजीत डवास आरपीएफ व का0 चिंटू शामिल थे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
