फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिले के विकास भवन में गुरुवार को दिन में उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस टीम प्रयागराज ने मत्स्य पालन विकास अभिकरण के अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी पर फाइल पास करने के नाम पर ₹15,000 की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत की पुष्टि होने पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उसे कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ने एक लाभार्थी से मत्स्य पालन योजना से संबंधित फाइल पास करने के एवज में घूस की मांग की थी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया। प्रयागराज विजिलेंस टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की और योजना बनाकर गुरुवार को विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान अधिकारी को घूस की रकम लेते हुए पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी अधिकारी से पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई ताकि सबूत सुरक्षित रह सकें। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर प्रयागराज विजिलेंस कार्यालय भेजा गया है, जहाँ उससे आगे की पूछताछ और विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद विकास भवन परिसर में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। सरकारी दफ्तर में खुलेआम रिश्वत लेते अधिकारी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में विजिलेंस विभाग की सक्रियता को उजागर किया है। यह कार्रवाई जिले के प्रशासनिक तंत्र के लिए एक बड़ा संदेश मानी जा रही है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


