EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    30 Oct 2025 12:47 PM



लखनऊ: पुलिस लाइंस में बायो प्लांट में संविदा पर कार्यरत प्रदीप गौतम की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया तमंचा, एक कारतूस और प्रदीप की बाइक बरामद कर ली है। पुलिस इस बारे में पता कर रही है कि वारदात में कहीं कोई और तो शामिल नहीं था।बीकेटी के मामपुर बाना इलाके में प्रदीप गौतम (30) पत्नी चांदनी, दो बच्चियों व अन्य परिवारीजनों के साथ रहता था। यह पुलिस लाइंस में बायो प्लांट पर संविदा पर कार्यरत था। 25 अक्टूबर की रात को उसका शव बीकेटी थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर किसान पथ पर मिला था। उसकी सिर और पीठ पर गोली मार कर हत्या की गई थी।चांदनी की दोस्ती उसके प्रेमी बांदा निवासी बच्चा लाल से इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले दोनों इंस्टाग्राम पर ही बात करते थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर साझा कर लिए। दोनों की अक्सर बात होने लगी। आरोपित बच्चा लाल ने प्रदीप से भी दोस्ती कर ली थी।चांदनी ने बताया कि प्रदीप शराब के नशे में उसे अक्सर पीटता था। ऐसे में उसे बच्चा लाल ने भावनात्मक सहारा दिया। दोनों के बीच दोस्ती अवैध संबंधों में बदल गई। इसकी भनक प्रदीप को लग गई थी। उसने चांदनी और बच्चा लाल के अवैध संबंधों का विरोध करना शुरू कर दिया था। वह दोनों के संबंधों के आड़े आ रहा था।चांदनी ने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अक्सर दोनों साथ में बैठकर शराब पीते थे। प्रदीप के घर पर न रहने पर आरोपित बच्चा लाल अक्सर चांदनी से मिलने के लिए शराब पीने के निकलने से पहल सप्तकर बीकेटी तक पहुंचने तक लगातार चांदनी प्रदीप से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी।उसकी लोकेशन बार-बार ले रही थी। चांदनी ने ही प्रदीप की लोकेशन लेकर बच्चा लाल को दी थी। इसके बाद बच्चा लाल ने योजना के तहत प्रदीप को साथ में शराब पीने के लिए बुलाया था। पहले दोनों ने साथ में शराब पी थी। इसके बाद बच्चा लाल अपने साथ प्रदीप को बीकेटी थाने से 300 मीटर की दूरी पर किसान पथ पर ले गया था।कर का हत्या किसान पथ के पास बच्च लाल ने फिर प्रदीप को खूब शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो तमंचा निकाल कर उस पर गोली चलाने की कोशिश की। प्रदीप ने बचने की कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण वह बच नहीं सका। बच्चा लाल ने सिर और पीठ पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रदीप की बाइक लेकर वह वहां से भाग गया था।बच्चा लाल और प्रदीप की लोकेशन घटना के दिन और समय एक साथ मिली थी। यहीं से पुलिस को शक हुआ। यही नहीं आरोपित बच्चा लाल और चांदनी घटना के पहले से लेकर बाद तक आपस में लगातार बात कर रहे थे। सर्विलांस की मदद से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपित बच्चा लाल और चांदनी से पूछताछ की। पुलिस के सख्ती करने पर दोनों ने सच बयां कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित बच्चा लाल के पास घटना में प्रयोग किया गया तमंचा और प्रदीप की बाइक बरामद कर ली है।पत्नी ने किया गुमराह करने का प्रयास पुलिस के मुताबिक आरोपित पत्नी चांदनी ने ही प्रदीप की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया था कि साथ में काम करने वालों से प्रदीप का कुछ विवाद हुआ था, जिससे कि पुलिस की जांच की दिशा दूसरी तरफ मुड़ जाए। हालांकि, वह अपने ही बुने जाल में फंस गई।



Subscriber

188088

No. of Visitors

FastMail