✍️ अंकित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️ 
*दबोह में हत्या के बाद हुई आगजनी व तोड़फोड़ प्रकरण में एफआईआर दर्ज*
*फरियादी मेहरबानसिंह उर्फ बंटी कौरव पुत्र द्वारिका प्रसाद कौरव निवासी ग्राम रिनियां थाना दबोह ने थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई*
लहार... फरियादी ने थाना दबोह में उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि दिनांक 25.10.25 के रात करीबन 10.30 बजे की बात है हम लोग खाना खा पीकर घर पर सो रहे थे तभी घर के बाहर गली में गाली गलौच और मारो सालों को मारो का शोरगुल सुनाई दिया तब मैने छत पर जाकर बाहर गली में देखा तो मेरे गांव का शैलेन्द्र पुत्र मेवालाल जाटव के साथ रायपुरा गांव के अशोक पुत्र मोतीलाल जाटव, रामकेश पुत्र कन्हैयालाल जाटव, भैयालाल पुत्र रामलाल जाटव, सतेन्द्र पुत्र कोकसिंह जाटव, कप्तान पुत्र हरनाम जाटव, जबर पिता रामस्वरूप जाटव, दर्शन जाटव गली में खड़े होकर गाली गलौच कर रहे थे। अशोक जाटव के पास 12 बोर की बंदूक, सतेन्द्र के पास अधिया और भैयालाल अपने हाथ में कट्टा, कप्तान जाटव अपने हाथ में माऊजर बंदूक और जबर जाटव अपने दोनों हाथो में दो प्लास्टिक की कट्टियाँ लिये था इनके साथ में रायपुरा नं. 02 गांव के 08 से 10 लोग भी थे कुछ लोग लाठी डंण्डे लिये थे। जिनको मैं सकल से पहचानता हूँ लेकिन उनके नाम नही जानता हूँ,कल्यानसिंह कौरव, गांव की विनोद कौरव दोनो अपने घर के छत पर आ गये थे और अभिषेक कौरव निवासी गुदा थाना पंडोखर के कलियान सिंह की छत पर खड़े थे। मैने देखा जो लोग हाथ में हथियार लिये थे वो लोग मेरे घर के गेट पर फायर करते हुए मेन गेट तोडकर घर के अंदर घुस आये फिर मैं अपनी पत्नि को साथ लेकर घर के ऊपर बाले कमरे में घुस गया और गेट बंद कर लिये कमरे में लगी खिडकी से घर के अंदर एवं बाहर का दिखाई देता है जो घर के अंदर अशोक, रामकेश, भैयालाल, सतेन्द्र, दर्शन जाटव के साथ चार पाँच अन्य लोग भी घर के अंदर घुसकर लाठी डंण्डो से कूलर, फ्रिज, टी.बी. सोफा अन्य ग्रहस्थी का सामान तोड दिया और दर्शन जाटव ने माचिस से आग लगा दी। जब मै कमरे से बाहर निकला तो सतेन्द्र ने मेरे ऊपर फायर किया मैं फिर से कमरे के अंदर घुस गया जिस कमरे में, मैं और मेरी पत्नी घुसीं हुई थी उसके ऊपर एक फायर अशोक ने और एक फायर सतेन्द्र ने किये फिर ये लोग बाहर निकले और जबर जाटव ने एक कट्टी से मेरी गाडी क्र UP 16 AF 7335 के ऊपर कुछ छिडक दिया फिर दूसरी कट्टी से जबर ने मेरे घर के दरबाजे के ऊपर छिडकने लगा और माचिस से उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति नै आग लगा दी, आग लगने से मेरी चार पहिया गाडी बुरी तरह जल गई एवं मेरे घर का सारा सामान नष्ट हो गया जिससे करीबन 15-20 लाख रूपये का नुकसान हो गया फिर ये लोग रास्ते में हवाई फायर करते हुए गंदी गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। मैं तथा मेरे परिवार के लोग बुरी तरह दशहत में आकर उसी दिन गांव छोडकर बाहर चले गये थे जिस कारण से मैं रिपोर्ट करने थाने पर नहीं आया था जब लोगों ने मुझे बताया कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात हो गया है तब मै अपने परिवार को साथ लेकर वापस गांव रिनियां आया और आज रिपोर्ट करने आया हूँ कार्यवाही की जावे,जिसपर दबोह थाना पुलिस ने 1 शैलेन्द्र जाटव पिता का नाम मेवालाल जाटव 
2 अशोक जाटव पिता का नाम: मोतीलाल रायपुरा नं 02, दवोह,
3 रामकेश जाटव पिता का नाम: कन्हैयालाल जाटव रायपुरा नं 02, दवोह,
4 भैयालाल जाटव पिता का नाम: रामलाल जाटव, रायपुरा नं 02, दवोह,
5 सतेन्द जाटव पिता का नाम: कोकसिंह जाटव रायपुरा नं 02, दवोह,
6 कप्तान जाटव पिता का नाम: हरनाम जाटव रायपुरा नं 02, दवोह,
7 जबर जाटव पिता का नाम : रामस्वरूप जाटव रायपुरा नं 02, दवोह,
8 दर्शन जाटव रायपुरा नं 02, दवोह,
व दो अज्ञात पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 296
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 125
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 331(6)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 324(6)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 326(g)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 110
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 191(1)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 191(2)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 191(3)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(3)
के तहत मामला दर्ज किया गया है
