यूपी संतकबीर नगर। चारों तरफ फैला गंदगी का अंबार। लोगों का सता रहा बीमारियों का डर। प्राथमिक विद्यालय कैंपस के अंदर पहले गंदगी का अंबार ऐसा लग रहा है की यह विद्यालय कोई विद्यालय नहीं खंडहर की शक्ल लेता जा रहा है। कभी नहीं हुई सफाई। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन का चला रहे हैं अभियान वहीं निदुरी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां। ऐसे गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ विकासखंड अधिकारी व एडीओ पंचायत कब उठाएंगे सख्त कदम यह अपने आप में देखने वाली बात होगी। देखे संतकबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोर्ट 151109870
20251030071151633277622.mp4
