चौथी वर्षगांठ के अवसर पर हर खरीद पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट : - अमित सेवारमानी
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी।
रविन्द्र गुप्ता 151009219
सुविधा साड़ीज इंडिया प्रा. लि. सिगरा का चौथा वर्षगांठ 30 व 31 अक्टूबर को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर वाराणसी के सभी सम्मानित ग्राहकों को 5 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है । शोरूम के अधिष्ठाता अमित सेवारमानी ने बताया कि हमारे यहां बनारसी साड़िया, प्योर सिल्क साड़ी, लहंगा एवं फैंसी साड़ियों का विशाल संग्रह उपलब्ध है
