फास्ट न्यूज इंडिया - हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” जन जागरूकता अभियान। जोबट थाना परिसर में “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं दंड के भय के बजाय सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में आमजन, जनप्रतिनिधि, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, कोटवार, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। फास्ट न्यूज इंडिया जिला ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी उदयगढ़ ।



20251027222326733208521.mp4