फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक तथा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 30 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कृषि भवन प्रतापगढ़ (कटरा रोड शैल श्याम पैलेंस के सामने) के परिसर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला तथा मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बंधित क्रिया कलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों को दी जायेगी। कार्यक्रम के माध्यम से कृषको को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स/पौष्टिक अनाज के उपभोग के प्रति जागरूक किया जायेगा जिसमें समस्त विभागों से प्रगतिशील कृषकों की भागीदारी तथा जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठनो (एफ०पी०ओ०) के सदस्यो की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला तथा मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
