EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में पहला देहदान
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    27 Oct 2025 21:31 PM



मृत्यु के बाद भी देश के काम आयेंगे इंजीनियर रमेश चन्द्र मौर्य

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। अधिवक्ता उदय सिंह मौर्य निवासी डेदुआ पट्टी प्रतापगढ़ के पिता इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य (75 वर्ष) का दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ, इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य ने जीवित रहते अपना शरीर मौर्य सभा प्रतापगढ़ के माध्यम से मरने के बाद मेडिकल कॉलेज को देहदान करने की घोषणा की थी, उसी क्रम में पूरा परिवार डॉ सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में मृतक शरीर का दान किए , डॉ रश्मि यादव वाइस प्रिंसिपल, डॉ रिचा पांडेय, नोडल अधिकारी देहदान डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ शादिक सिद्दीकी, डॉ दीपिका व डाक्टर्स की टीम ने पूरे विधि-विधान से पूजन किया, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया, बोले प्रतापगढ़ जनपद में पहली बार यह देहदान हुआ है, आपके के पांच पुत्र घनश्याम मौर्य एडवोकेट, डॉ राधेश्याम मौर्य हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल प्रयागराज, नरसिंह मौर्य डायट प्रवक्ता वाराणसी, विजय सिंह मौर्य प्रवक्ता कटनी मध्यप्रदेश, उदय सिंह मौर्य एडवोकेट/ डीडी न्यूज संवाददाता, बहू गायत्री सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, इटावा, कुसुम मौर्य एडवोकेट, ज्ञानती मौर्य आर्टिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश, मनीषा मौर्य अध्यक्ष जल प्रबंध समिति डेदुआ, उदय सिंह मौर्य के पिता के निधन से मीडिया जगत स्तब्ध, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती" सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद अमरपाल मौर्य, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद शिवपाल सिंह पटेल, विधायक राजेन्द्र मौर्य, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना" सपा के उप मुख्य सचेतक डॉ. आरके वर्मा ने इंजीनियर साहब के निधन को बताया समाज के लिए अपूर्णीय क्षति, इंजीनियर साहब का देहदान समाज के लिए अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुशवाहा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रतापगढ़, प्रमोद कुमार मौर्य पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतापगढ़, अरूण कुमार मौर्य प्रतिनिधि विधायक सदर, आर. के. मौर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अपनी जनता पार्टी, मनोज त्रिपाठी संवाददाता , सुनील कुमार मौर्य अध्यक्ष एमबीसी, आलोक कुशवाहा, इंजीनियर अनुराग मौर्य, बसंत लाल मौर्य, राकेश मौर्य, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188082

No. of Visitors

FastMail