जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा खेलते समय छत से नीचे गिर गया और नीचे निर्माणाधीन मकान की लोहे की सरिया उसके पेट में आर-पार हो गई। यह दृश्य देखकर परिवार और मोहल्ले में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी मौसी के शादी समारोह में परिवार के साथ आया हुआ था। खेलते-खेलते वह छत के किनारे पहुंचा और अचानक नीचे गिर पड़ा। नीचे बने मकान की निकली हुई लोहे की सरिया बच्चे के पेट में जाकर फं@स गई।मौके पर हड़कंप और चीख-पुकार मच गई। सरिया इतनी गहरी थी कि इसे हाथ से निकालना संभव नहीं था। इसलिए ग्राइंडर मशीन मंगाकर सरिया काटी गई। इस प्रक्रिया में पड़ोसियों और परिवार ने कड़ी मेहनत की और अंततः बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताई और कानपुर के हैलेट अस्पताल 🏥 रेफर कर दिया। बच्चे का इलाज वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह हादसा कुछ ही पलों में हुआ, लेकिन इसके परिणाम बेहद भयावह रहे। आसपास के लोग और मोहल्ले के निवासी मासूम की जान बचाने में जुट गए।
