मध्य प्रदेश पिछोर। रबी फसल की तैयारी के बीच पिछोर क्षेत्र के किसानों को खाद वितरण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी विकट रही कि किसानों को रात 3 बजे से ही काउंटरों के सामने लंबी कतारों में लगना पड़ा। इनमें बुजुर्ग, महिलाएँ और छोटे-छोटे बच्चे तक नजर आए। किसानों का कहना है कि सरकार को यह भली-भांति पता है कि किसानों को कितनी मात्रा में खाद की आवश्यकता होती है, फिर भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जाती। कई किसानों ने बताया कि उन्हें 10 बोरी खाद की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें मात्र 2 या 3 बोरी ही मिल पा रही है। खाद वितरण केंद्रों पर बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा। पिछोर तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर ने स्वयं मौके पर खड़े होकर खाद वितरण की व्यवस्था संभाली, ताकि किसानों को और अधिक परेशानी न झेलनी पड़े। खाद गोदाम प्रभारी शिवांगी भट्ट ने बताया कि “खाद ऊपर से जितना आता है, हम उतना ही वितरण कर पाते हैं, कोई कमी हमारी ओर से नहीं है। किसानों ने मांग की है कि शासन इस बार ठोस कदम उठाए ताकि हर वर्ष खाद के लिए उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोर्ट 151173825

20251025075637288376066.mp4
2025102507571446574132.mp4
20251025075823563423732.mp4
खाद्य गोदाम प्रभारी शिवांगी भट्ट
तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर