EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ग्राम धमसिंगा स्थित गोपकुमार गौशाला में 25 अक्टूबर से आरंभ होगा 21वां छः दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव
  • 151170853 - NAND KISHOR SHARMA 6533 5322
    24 Oct 2025 18:37 PM



कोसीकलां (मथुरा)। धनिष्ठा सखी जू के ग्राम धमसिंगा स्थित श्री गोपकुमार गौशाला में इक्कीसवां छः दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव आगामी 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव संत माता ब्रजदेवीजी एवं संत प्रेम धन लालनजी महाराज (संतश्री) के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा। महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 25 अक्टूबर को प्रातः गौमाता पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। इसी दिन से छः दिवसीय रासलीला का मंचन भी प्रारंभ होगा।

रासलीला का निर्देशन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा द्वारा किया जाएगा, जिसमें श्रीकृष्ण लीला का मनमोहक और भव्य प्रस्तुतीकरण होगा। इसके अतिरिक्त संत बिहारी दास भक्तमाली महाराज, भागवताचार्य डॉ. हरेकृष्ण शास्त्री (शरद जी) सहित अनेक संतों, विद्वानों और धर्माचार्यों के नित्य प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। ग्राम प्रधान राजाराम शर्मा और रासाचार्य पंडित राधाकांत शर्मा (छोटे स्वामीजी) ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में गौसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय शामिल होंगे।

इस अवसर पर स्वामी कृष्ण दास महाराज, साध्वी हरिदासी, साध्वी कुंज दासी, मधु रुइया (मुंबई), गोपाल प्रसाद अग्रवाल (बड़ा वाले), गोविंद शर्मा, योगेश सौंखिया, सीए विनोद ताजपुरिया (नागपुर), सीए कृष्ण वर्मा (मथुरा), आदित्य चौधरी (महाप्रबंधक – प्रसार भारती), प्रदीप अग्रवाल (दिल्ली), संजीव जाविया, और कृष्णांशु शर्मा (इंदौर) जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों की विशेष उपस्थिति रहेगी। रिपोर्ट: नन्द किशोर शर्मा 151170853



Subscriber

188078

No. of Visitors

FastMail