वृन्दावन (मथुरा)। मथुरा रोड स्थित वात्सल्य ग्राम में आगामी 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2025 तक सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ किया जाएगा। यह आयोजन वात्सल्य मूर्ति, पद्म विभूषण साध्वी ऋतम्भरा जी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन में व्यास पीठ से महामंडलेश्वर साध्वी सत्यप्रिया गिरि, जो कि साध्वी ऋतम्भरा जी की परम कृपापात्र शिष्या हैं, अपनी सुमधुर वाणी में श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान भक्तों को कराएंगी। देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे वात्सल्य ग्राम का वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा। रिपोर्ट: नन्द किशोर शर्मा 151170853
