मथुरा। जिला कारागार मथुरा में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व ‘भैया दूज’ बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा मुलाकात के लिए आने वाली बहनों और माताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गईं। कारागार परिसर के बाहर गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई। साथ ही उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने महिलाओं और बच्चों के लिए शीतल जल, बिस्किट पैकेट और चॉकलेट वितरित किए। अंदर मुलाकात स्थल पर टेंट और रेड कारपेट बिछाकर त्योहार जैसा माहौल तैयार किया गया। आर.ओ. शीतल जल की व्यवस्था के साथ-साथ मुलाकात स्थल पर रोली और चावल रखवाए गए, ताकि बहनें अपने भाइयों का पारंपरिक ढंग से तिलक कर सकें।
मुलाकात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए महिला एवं पुरुष कांस्टेबलों के साथ पुलिस उपनिरीक्षक बड़ी संख्या में तैनात रहे। कारागार प्रशासन का उद्देश्य था कि कैदियों और उनके परिजनों को इस पर्व पर भावनात्मक जुड़ाव का अवसर मिल सके। रिपोर्ट: नन्द किशोर शर्मा 151170853
