बिहार गया टेकारी। जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शंभूनाथ केशरी ने मीडिया को बताते हुए कहा इस बार 2025 फिर होंगें नीतीश, बिहार मे जनता इस बार पुनः नीतीश कुमार को नहीं बल्कि बिहार के महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उसे आगे बढ़ाया उससे लग रहा है कि जनता फ़िर से नीतीश को देखना चाहती है । इस मामले में बिहार एक है। मीडिया के मुताबिक हर प्रश्न का उतर श्री शंभूनाथ केशरी ने सहज भाव और सरलता से देते जनता से अपील किया कि मगध के दस में दस को बचाइए और फिर से आशीर्वाद मांगा । केशरी पंद्रह साल तक नगर परिषद में वार्ड पार्षद के रूप मे काम किया है। समाज के साथ साथ हर वर्ग को सम्मान दिया अगर कही चूक हुई होगी तो ठीक कर लिया जाएगा। देखे टेकारी से मुकेश शर्मा कि खास रिपोर्ट 151172480

20251024000424585636425.mp4
20251024000843611518041.mp4
20251024001423917736720.mp4