EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यूपी हरदोई मे नही हुआ विकास कार्य प्रधान कर रहा मनमानी हड़प रहा सरकारी खजाना
Link
  • 151171104 - SAROJ KUMAR 0 0
    23 Oct 2025 21:33 PM



यूपी हरदोई गोपामंउ छेत्र ग्राम पंचायत रहीमपुर मे पांच वर्षो से कोई भी विकास कार्य नही हुआ। प्रार्थी ने बताया तीस वर्षो से बंधे बधे थे प्रधान ने मनरेगा के तहत केवल सही से साफ-सफाई भी नही करवाया मनरेगा का काम दिखाकर पैसा निकाल लिए। रहीमपुर का मजरा बिलालपुर मे हरिजन बस्ती मे करीब बीस वर्षो से खडंजा पडा था। ग्राम प्रधान ने उसको नया दिखाकर पैसा निकाल लिए। प्रधान राकेश कश्यप जी के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है। तो प्रधान गाली-गलौज करता मारपीट भी करता है तथा आवाज उठाने वाले के खिलाफ झूठे मुकदमा लिखवाता है ग्राम सभा का मजरा दरियाबाद मे मुसलमानो से ग्राम समाज की जमीन छिन कर बोला सबको पट्टे करेगे कुछ भी नही किया उस ग्राम समाज की पचासों बीघा जमीन पर अपनी यूके लिप्टिस के पेड लगवा दिया. इसलिए मै अशोक कुमार ग्राम प्रधान राकेश कश्यप की जांच पड़ताल होनी चाहिए. मौके पर उपस्थित अशोक कुमार आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे। देखे टंडीयावा से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 

20251023212740418485883.mp4



Subscriber

188072

No. of Visitors

FastMail