पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
झपटा मारी करने के अभियोग में वांछित 01अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नारायणपुर के पास से गिरफ्तार किया गया
झपटा मारी की घटना से संबंधित 1300/-रूपये बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण
आरोपी द्वारा वादी के साथ झपटा मारी कर पैसे लेकर भाग जाने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-09.10.2025 को थाना कोहंडौर में मु0अ0सं0 159/25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम 02 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोहंडौर थानाध्यक्ष धनन्जय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकुमार मिश्रा मय उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह का० मुकेश कुमार, का० नीरज वर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोहंडौर के मु0अ0सं0 159/25 धारा 304 (2) बीएनएस से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त शिवम सोनी उर्फ कल्लू पुत्र लालमन सोनी उम्र 21 वर्ष नि०ग्राम भगवतगंज थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 1300/-रु0 नगद के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नारायणपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में उक्त बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) की बढोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
शिवम सोनी उर्फ कल्लू पुत्र लालमन सोनी उम्र 21 वर्ष नि०ग्राम भगवतगंज थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 09.10.2025 को समय करीब 12.00 बजे दोपहर को मैं और मेरा साथी जो अभी अभी अपनी पल्सर मो0सा0 से आप लोगो को देखकर अभी अभी भाग गया है हम दोनो ने मिलकर कस्बा कोहंडौर में पशु चिकित्सालय के सामने एक आदमी के साथ खुद को उसका रिश्तेदार बताते हुये भ्रम मे डालकर फुटकर रुपये मांगे जैसे ही उस व्यक्ति में अपना पैसा निकाला कि हम लोग झपट कर भाग गये थे और उसमें करीब 12 हजार रुपये थे जिसे हम दोनो ने आपस में बांट लिया। उन्ही रुपये में से यह 1300 रुपये मात्र बचा है। आज हम दोनों सूनसान स्थान पर खड़े होकर किसी ऐसे ही राहगीर के आने का इंतजार कर रहे थे जिससे हम लोग झपटमारी करते कि आप लोगो ने पकड़ लिया। मैने पकड़े जाने के डर से अपना हुलिया बदलने के लिए मैने दाड़ी बाल कटाकर अपना हुलिया बदल लिया है। पहले मेरा दाड़ी बाल बढ़ाया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 398/2025 धारा 304 (2) बीएनएस थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
2- मु0अ0सं0 152/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी
1- घटना से संबंधित 1300/-रूपये बरामद
पुलिस टीम का विवरण
उपनिरीक्षक राजकुमार मिश्रा मय उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह का० मुकेश कुमार, का० नीरज वर्मा थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
