उत्तर प्रदेश प्रयागराज। से बड़ी खबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना सोरांव एवं एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 234 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस तस्करी में प्रयुक्त एक डम्फर ट्रक (संख्या NL 06 A 9508) को भी कब्जे में लिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 2:50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अवैध गांजा से भरा एक डम्फर प्रयागराज होते हुए प्रतापगढ़ की ओर जा रहा है। इस पर थाना सोरांव व एसओजी की टीम ने प्रयागराज–प्रतापगढ़ हाईवे पर भावापुर टोल प्लाजा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान डम्फर संख्या NL 06 A 9508 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर रखे गए 234 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया —
-
आशीष पाण्डेय, पुत्र रघुवीर पाण्डेय, निवासी फरादा बिहार, थाना कृष्णगढ़ सरैया, जनपद भोजपुर (बिहार)
-
विजय कुमार, पुत्र बच्चा, निवासी धमावा चकिया, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी
बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव में मु.अ.सं. 341/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251023185023974582687.mp4
20251023185144273747471.mp4
20251023185217590156103.mp4
20251023185516887461706.mp4