फास्ट न्यूज इंडिया आलीराजपुर। जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा 17 अक्टूबर को सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जिले में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों और अंतरराज्यीय गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बखतगढ़ पुलिस की कार्रवाई
22 अक्टूबर 2025 की रात थाना बखतगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छकना की माल, छोटी कंजीपानी फलिया में एक निर्माणाधीन मकान के पास बने बाथरूम से 98 पेटी माउण्ट कंपनी बीयर बरामद की। प्रत्येक पेटी में 24 केन (500 एमएल) होने से कुल 1176 लीटर बीयर बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹1,76,400 आंकी गई। मौके से आरोपी दीपक उर्फ दीपा पिता वानिया भील गेदरिया (25 वर्ष) निवासी ग्राम कंजीपानी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई एसडीओपी आलीराजपुर अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
उदयगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई
23 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 1 बजे, गश्त के दौरान अखोली फाटा (भाबरा–उदयगढ़ रोड) पर एक बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MP 43 G 2611) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से 160 पेटी माउण्ट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर (कुल 1920 लीटर, कीमत 3,84,000) बरामद की गई। आरोपी राजु पिता हाबु सापलिया (23 वर्ष) एवं एक बाल अपचारी, दोनों निवासी ग्राम कुहा सापलिया फलिया, को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बोलेरो वाहन जिसकी कीमत लगभग ₹6 लाख है, उसे भी जब्त किया गया। कुल मिलाकर थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा 9,84,000 की जप्ती की गई है। मामला अपराध क्रमांक 275/23.10.2025, धारा 34(2), 46 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना जारी है। यह कार्रवाई एसडीओपी जोबट रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्रजभूषण हीरवे एवं उनकी टीम द्वारा की गई।
संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
दोनों थाना क्षेत्रों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 258 पेटी बीयर (3096 लीटर) जिसकी कीमत ₹5,60,400 और बोलेरो वाहन कीमत ₹6,00,000 सहित कुल ₹11,60,400 की जप्ती की गई है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने कहा कि —
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा इन पर सतत निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
पायल बघेल 151172231

