यूपी हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर:23 अक्टूबर 2025: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बदरखा मे एक नाले के निर्माण को लेकर दोनों पक्षों के लंबे समय से चला आ रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया! जिला पंचायत सदस्य पति हाजी आरिफ अली ने अपनी सक्रिय भूमि निभाते हुए दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के बीच समझौता कराया, जिससे गांव में शांति बहाल हो गई! सम्मानित ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों का समझौता कराया, नाले का जो विवाद चल रहा था, सम्मानित व्यक्तियों ने मिलजुल कर दोनों पार्टी का समझौता कराया, समझौते के तहत नाले की सफाई समय-समय पर कराई जाए जिससे गंदगी न फैले, हाजी आरिफ अली ने सराहनीय कार्य करते हुए कहा कि एक दूसरे को मिलजुल कर रहना चाहिए, समझौते में सम्मानित व्यक्ति हाजी ताहिर अली, फैजान प्रधान, इंतजार वकील, परवेज आलम, फैजान प्रधान, हामिद अली, असज़द चौधरी आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे! देखे हापुड़ से जाबिर अली की रिपोर्ट 151044786

20251023162945924276200.mp4