फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। वादी निवासी ग्राम महुआर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ के द्वारा थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके अनुसार, वादी को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर दिनांक 06.10.2025 को वह राजपाल टंकी यूनियन बैंक के नीचे स्थित दीप इलेक्ट्रॉनिक गया, जहाँ दुकान स्वामी दीपक द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। दिनांक 17.10.2025 को वादी जब उक्त दुकान पर पुनः गया, तो दीपक द्वारा उसे चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक 17.10.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपयुक्त/पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नाम से प्रदान किया गया। तत्पश्चात जांच करने पर ज्ञात हुआ कि वादी का आवेदन अभी भी लंबित है एवं दीपक द्वारा फर्जी, कूट रचित चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर उच्चाधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करते हुए धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 534/25 धारा 319(2) 1318(4)/338/336 (3)/340 (2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर के चौकी प्रभारी जिला अस्पताल म0उ0नि0 अर्चना मय हमराह कर्मचारीगण उ0नि0 अंकित कुमार तिवारी मय हमराही हे0 का सन्तोष कुमार का0 शिवम कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त दीपक कुमार वैश्य पुत्र अशोक कुमार वैश्य निवासी करनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष को थाना क्षेत्रान्तर्गत राजापाल टंकी यूनियन बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से निर्वाचन स्टिकर 17 वर्क, आधार कार्ड 51 अदद, आधार कार्ड की छाया प्रति 15 वर्क, आधार कार्ड लेमिनेशन 29 वर्क, पैन कार्ड 04 अदद, पैन कार्ड की छाया प्रति 03 वर्क, लैमिनेशन पाउच 67 वर्क,ई-श्रम कार्ड 02 अदद, ड्राइविंग लाइसेंस 01 अदद, विकलांग कार्ड 01 अदद, माफ डिवाइस (अंगुष्ठ छाप) 06 अदद, स्टीकर होल्डिंग पंपलेट 41 वर्क, फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र व जिसमें सलंग्न एक सीसीटीएनएस रिपोर्ट के साथ कुल 07 वर्क, निर्वाचन कार्ड 02 अदद, निर्वाचन कार्ड की छाया प्रति 02 वर्क, मॉनिटर 01 अदद, लेमिनेशन मशीन 01 अदद, सीपीयू बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
दीपक कुमार वैश्य पुत्र अशोक कुमार वैश्य निवासी करनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष ।
बरामदगी
निर्वाचन स्टिकर 17 वर्क, आधार कार्ड 51 अदद, आधार कार्ड की छाया प्रति 15 वर्क, आधार कार्ड लेमिनेशन 29 वर्क, पैन कार्ड 04 अदद, पैन कार्ड की छाया प्रति 03 वर्क, लैमिनेशन पाउच 67 वर्क,ई-श्रम कार्ड 02 अदद, ड्राइविंग लाइसेंस 01 अदद, विकलांग कार्ड 01 अदद, माफ डिवाइस (अंगुष्ठ छाप) 06 अदद, स्टीकर होल्डिंग पंपलेट 41 वर्क, फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र व जिसमें सलंग्न एक सीसीटीएनएस रिपोर्ट के साथ कुल 07 वर्क, निर्वाचन कार्ड 02 अदद, निर्वाचन कार्ड की छाया प्रति 02 वर्क, मॉनिटर 01 अदद, लेमिनेशन मशीन 01 अदद, सीपीयू बरामद।
पुलिस टीम
म0उ0नि0 अर्चना मय हमराह उ0नि0 अंकित कुमार तिवारी, मय हमराही हे0का0 सन्तोष कुमार, का0 शिवम कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
