फास्ट न्यूज इंडिया यूपी देवरिया। गोवर्धन पूजा के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद देवरिया के पिपरपाती स्थित कान्हा गौशाला में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने गौमाता को गुड़, चना, केला और हरा चारा खिलाया तथा गोसेवा और गोवंश संरक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवर्धन पूजा मानव, प्रकृति और पशुधन के बीच सामंजस्य का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोसेवा ही सच्ची सेवा है, यह न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करती है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। चंद्रभूषण पाण्डेय 151042177
