फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी मय हमराह का0 रमाकान्त गौड़ द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 248/25 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर से संबंधित 25000/- रुपये का ईनामिया 01 अभियुक्त अरुन सिंह पुत्र स्व0 केरल सिंह निवासी कंसा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे ईश्वरनाथ चकबनतोड़ से गिरफ्तार किया गया।
इनामिया अभियुक्त का विवरण
अरुन सिंह पुत्र स्व0 केरल सिंह निवासी कंसा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र 28 वर्ष।
इनामिया अभियुक्त अरुन सिंह पुत्र स्व0 केरल सिंह निवासी कंसा पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र 28 वर्ष का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 95/23 धारा 411/413/414 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
2. मु0अ0सं0 248/25 धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम
उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी मय हमराह का0 रमाकान्त गौड़ थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
